MS Dhoni ने किलर लुक से उड़ाया गर्दा, CSK ने कहा एक्सट्रीम कूल...
India Daily Live
2024/10/12 14:03:15 IST
आईपीएल 2025
दुनिया की सबसे अमीर T20 लीग IPL के आगामी सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Credit: Twitterएमएस धोनी
क्रिकेट फैंस अपने चहेते स्टार एमएस धोनी को एक बार फिर मैदान पर खेलता देखने के लिए बेताब हैं.
Credit: Twitterबड़ा सरप्राइज
CSK को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.
Credit: Twitterलुक बदला
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने IPL से अपना लुक बदल लिया है. उन्होंने नए हेयर कट से सभी को चौंका दिया.
Credit: Twitterसोशल मीडिया पर छाए कैप्टन कूल
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने अपने नए लुक के साथ गदर मचाया है, उनकी ताजा फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गईं.
Credit: Twitterसीएसके भी हैरान
धोनी का ये नया लुक देख सभी के होश उड़ रहे हैं, क्योंकि ताजा तस्वीरों में वो 10 साल जवान लग रहे हैं. सीएसके ने इस फोटो पर एक्सट्रीम कूल लिखा.
Credit: Twitterकिलर लुक
सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने IPL के 18वें सीजन से पहले धोनी को किलर लुक दिया है.
Credit: Twitterआलिम हकीम
आलिम हकीम ने खुद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के नए हेयर स्टाइल का फोटो शेयर किया है.
Credit: Twitterअनकैप्ड खिलाड़ी
साल 2008 से ही आईपीएल खेल रहे एमएस धोनी इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नजर आ सकते हैं.
Credit: Twitterनया नियम
क्योंकि BCCI ने इस बार IPL में एक पुराना नियम लागू किया है, जिसके तहत 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाएगा.
Credit: Twitter