ICC की वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, कोहली-राहुल से लेकर अय्यर तक सभी ने लगई छलांग


Praveen Kumar Mishra
2025/03/05 15:22:51 IST

भारतीय प्लेयर्स का जलवा

    आईसीसी ने वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का फायदा मिला है.

Credit: @BCCI

विराट को फायदा

    विराट कोहली को भी फायदा मिला है और उन्होंने रेंकिंग में छलांग लगाई है.

Credit: @BCCI

कोहली का प्रदर्शन

    विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी और इस वजह से उन्हें फायदा मिला है.

Credit: @BCCI

गिल पहले नंबर पर

    शुभमन गिल ताजा रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं.

Credit: @BCCI

विराट की छलांग

    विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाई है और वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Credit: @BCCI

रोहित 5वें नंबर पर

    कप्तान रोहित शर्मा को एक नंबर का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Credit: @BCCI

श्रेयस को फायदा

    श्रेयस अय्यर को भी अच्छी बल्लेबाजी का फायदा मिला है और वे आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Credit: @BCCI

राहुल 15वें नंबर पर

    केएल राहुल ने भी छलांग लगाई है और वे 15 नंबर पर पहुंच गए हैं.

Credit: @BCCI
More Stories