
बीवी की सहेली को डेट कर चुके हैं केएल राहुल, अथिया से पहले कई लड़कियों से रहा रिश्ता
Gyanendra Sharma
2025/04/18 11:42:50 IST

राहुल का जन्मदिन
क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन हैं. वे 32 साल के हो गए हैं. राहुल की शादी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ हुई.
Credit: Social Media 
अथिया शेट्टी से शादी
अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी है. शादी से पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया.
Credit: Social Media 
आकांक्षा रंजन कपूर
केएल राहुल अथिया से पहले उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर को डेट कर चुके हैं.
Credit: Social Media 
सोनम बाजवा
केएल राहुल का नाम पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ भी जुड़ा था. दोनों के सोशल मीडियो कमेंट्स वायरल हुए थे.
Credit: Social Media 
सोनल चौहान
2018 में राहुल और सोनल चौहान के बीच डेटिंग की खबरें आई थीं.
Credit: Social Media 
निधी अग्रवाल
एक्ट्रेस निधी अग्रवाल के साथ भी केएल राहुल का नाम जुड़ा था. दोनों कई बार कैफे में स्पॉट हुए थे.
Credit: Social Media