पांचवें टी-20 मैच में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं जोस बटलर
Praveen Kumar Mishra
2025/02/01 09:32:03 IST
बटलर के पास मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम सकते हैं जोस बटलर.
Credit: Social Mediaपहले स्थान पर कोहली
विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में 21 पारियों में 648 रनों के साथ सबसे ऊपर है.
Credit: Social Mediaदूसरे नंबर पर बटलर
बटलर इस सूची में 22 पारियों में 635 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
Credit: Social Media14 रन पीछे
इंग्लैंड के कप्तान अगर पांचवें मैच में 14 रन बना लेते हैं. तो वे कोहली के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
Credit: Social Mediaबटलर का शानदार खेल
बटलर ने इस सीरीज में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है.
Credit: Social Media139 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीरीज के 4 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media