IVPL 2024: 61 गेंद पर 148 रन, 37 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही


India Daily Live
2024/03/02 13:45:11 IST

IVPL 2024

    इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) खेला जा रहा है.

Credit: Twitter

नमन शर्मा

    1 मार्च को नमन शर्मा नाम के बल्लेबज का तूफान आया, जिसने 61 गेंदों में 148 रन कूट डाले.

Credit: Twitter

मुंबई की हार

    नमन के 148 रनों के दम पर राजस्थान लेजेंड्स ने मुंबई चैंपियंस को 8 विकेट से हराया.

Credit: Twitter

वीरेंद्र सहवाग

    मुंबई के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनकी टीम ने 20 ओवर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे.

Credit: Twitter

19.1 ओवर में जीत

    225 रनों के टारगेट को राजस्थान लेजेंड्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया.

Credit: Twitter

61 गेंद पर 148 रन

    राजस्थान के ओपनर नमन ने 61 गेंदों पर 18 चौकों-7 छक्कों की मदद से 148 रनों की नाबाद पारी खेली.

Credit: Twitter

बाउंड्री से 114 रन बनाए

    नमन ने 18 चौकों की मदद से 72 जबकि 7 7 छक्कों की मदद से 42 रन जोड़े. इस तरह उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में बांउंड्री से 114 रन बना डाले

Credit: Twitter

यूपी से आते हैं नमन

    नमन शर्मा 37 साल के हैं. दाएं हाथ का ये बैटर यूपी से ताल्लुक रखता है.

Credit: Twitter

कौन खिलाड़ी शामिल

    इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में संन्यास ले चुके दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

Credit: Twitter
More Stories