ईशान किशन के अलावा झारखंड के ये 3 लड़के भी IPL में दिखाएंगे दम
Shanu Sharma
2025/03/19 14:29:11 IST
IPL का 18 वां सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18 वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है.
Credit: Social Mediaआईपीएल का पहला मुकाबला
पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा.
Credit: Social Mediaझारखंड से 4 खिलाड़ी
इस बार आईपीएल में झारखंड राज्य से पू्र्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर 4 खिलाड़ी मैदान में नजर आने वाले हैं.
Credit: Social Mediaजेद्दा में मेगा ऑक्शन
सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में झारखंड के कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी.
Credit: Social Mediaऑक्शन में ये 8 खिलाड़ी
जिसमें ईशान किशन, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा और रवि यादव का नाम शामिल है.
Credit: Social Mediaचार खिलाड़ियों को मौका
हालांकि इन 8 खिलाड़ियों में से केवल 4 खिलाड़ियों को मैदान में खेलने का मौका मिला है.
Credit: Social Mediaरॉबिन मिंज भी शामिल
जिसमें ईशान किशन, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज और कुमार कुशाग्र शामिल हैं.
Credit: Social Mediaकिस टीम से खेलेंगे ईशान?
ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले हैं. वहीं रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिलेगा.
Credit: Social Mediaकेकेआर में अनुकूल रॉय
इसके अलावा कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस और ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को कोलकाता नाईट राइडर्स में नजर आने वाले हैं.
Credit: Social Media