किशन समेत 3 बैटर बन गए 'गेंदबाज', सभी को चौंकाया
India Daily Live
2024/10/05 13:43:17 IST
ईरानी कप
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का डिसाइडर मैच खेला जा रहा है.
Credit: Twitterमैच का 5वां दिन
रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच जारी इस मुकाबले का आज 5वां यानी आखिरी दिन है. मुंबई दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है.
Credit: Twitter8 खिलाड़ी कर चुके बॉलिंग
आखिरी दिन 400 से ज्यादा रनों की लीड लेकर बैटिंग कर रही मुंबई के खिलाफ शेष भारत के कुल 8 खिलाड़ी बॉलिंग कर चुके हैं.
Credit: Twitter3 बल्लेबाज बन गए गेंदबाज
मुंबई के खिलाफ जारी इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए 3 बल्लेबाजों ने भी बॉलिंग में हाथ आजमाया.
Credit: Twitter1. इशान किशन
बाएं हाथ के इस स्टार विकेटकीपर बैटर ने 1 ओवर किया. जिसमें 6 रन दिए. वो लेफ्ट ऑर्म मीडियम गेंदबाज हैं.
Credit: Twitter2. देवदत्त पडिक्कल
बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने भी एक ओवर डाला है. जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन खर्च किया है. पडिक्कल राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग करते हैं.
Credit: Twitter3. साईं सुदर्शन
बाएं हाथ के इस बैटर ने अब तक 4 ओवर किए हैं, जिसमें 20 रन दे चुके हैं. सुदर्शन राइट आर्म लेगब्रेक बॉलिंग करते हैं.
Credit: Twitterमैच का हाल
मुंबई ने पहली पारी में 537 रन किए थे, जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया 416 पर सिमट गई, अब मुंबई दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है, उसके पास 400 प्लस की लीड ह चुकी है.
Credit: Twitterकौन हैं कप्तान
मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, जबकि शेष भारत की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के पास है.
Credit: Twitter