IPL के सबसे महंगे बॉलर, 35 साल के इस बॉलर ने लुटाए हैं 73 रन
India Daily Live
2024/04/25 07:34:16 IST
आईपीएल 2024
इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है. गेंदबाजों को खूब मार पड़ रही है.
Credit: Twitterशर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2024 के 40वें मुकाबले में GT के गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा रन लुटाए
35 साल के मोहित शर्मा IPL इतिहास में सबसे महंगा स्पेल करने की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं.
Credit: Twitter1. मोहित शर्मा (GT)
साल 2024 के सीजन में इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन लुटाए.
Credit: Twitter2. बेसिल थंपी (SRH)
साल 2018 के सीजन में इस बॉलर ने आरसीबी के खिलाफ अपने 4 ओवर में 70 रन दिए थे.
Credit: Twitter3. यश दयाल (GT)
साल 2023 के सीजन में इस गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन दिए थे.
Credit: Twitter4. रीस टॉप्ली (RCB)
आरसीबी के इस बॉलर ने इस साल हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 68 रन दे दिए थे.
Credit: Twitter5. ईशांत शर्मा (SRH)
साल 2013 के आईपीएल में इस दिग्गज बॉलर ने सीएसके के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन लुटा दिए थे.
Credit: Twitter