IPL Auction 2024: विश्व कप में इन 6 खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल, अब नीलामी में भी हुई चांदी
Suraj Tiwari
2023/12/19 19:44:11 IST
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 'मिचेल स्टार्क' को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. विश्व कप के 10 मैचों में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किया था.
गेराल्ड कोएत्ज़ी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज 'गेराल्ड कोएत्ज़ी' ने विश्वकप में धमाका किया था. विश्व कप में कोएत्जी ने 8 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किया. उनको मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदा है.
डेरिल मिचेल
'डेरिल मिचेल' न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं. उन्होंने विश्वकप के 10 मैचों में 2 शतक जमाते हुए 552 रन बनाया था. मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है.
ट्रेविस हेड
विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले 'ट्रेविस हेड' पर भी पैसों की बारिश हुई है. हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.8 करोड़ में खरीदा है.
दिलशान मदुशंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज 'दिलशान मदुशंका' को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ में खरीदा है. मदुशंका ने विश्व कप के 9 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किया था.
रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर बल्लेबाज 'रचिन रवींद्र' भी IPL में करोड़पति बने हैं उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.8 करोड़ में खरीदा है. रचिन विश्व कप टुर्नामेंट के 10 मैचों 3 शतक के साथ 578 रन बनाए.