
सूर्या ने IPL में रचा इतिहास, कौन सा कारनामा करने वाले पहले इंडियन बने?
Gyanendra Tiwari
2025/04/27 18:13:11 IST

सूर्यकुमार यादव का धमला
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में गेंदों के हिसाब से 4 हजार रन बनाने के मामले में इतिहास रच दिया है.
Credit: Social Media 
तीसरे नंबर पर आए
सूर्यकुमार यादव आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. और पहले भारतीय बन गए हैं.
Credit: Social Media 
कितनी गेंदों में SKY ने पूरे किए 4 हजार रन
सूर्यकुमार यादव 2714 गेंदों में 4 हजार रन पूरे करके कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: Social Media 
लखनऊ के खिलाफ खेली शानदार पारी
रविवार को मुंबई में लखनऊ के खिलाफ 28 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
Credit: Social Media 
एक और दो पर कौन?
आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और क्रिस नंबर वन और दो पर हैं.
Credit: Social Media 
2658 गेंदों में दोनो ने पूरे किए 4 हजार रन
डिविलियर्स और गेल दोनों ने ही 2658 गेंदों में आईपीएल में 4 हजार रन पूरे किए थे.
Credit: Social Media 
नंबर 4 पर वॉर्नर
वहीं गेंदों के मामले में नंबर चार पर डेविड वार्नर हैं. उन्होंने 2809 गेंदों पर 4 हजार रन बनाए थे.
Credit: Social Media 
नंबर पांच पर सुरेश रैना
नंबर 5 पर सुरेश रैन हैं. उन्होंने 2881 गेंदो पर आईपीएल में 4 हजार रन बनाए थे.
Credit: Social Media