India Daily Webstory

सूर्या ने IPL में रचा इतिहास, कौन सा कारनामा करने वाले पहले इंडियन बने?


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2025/04/27 18:13:11 IST
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव का धमला

    मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में गेंदों के हिसाब से 4 हजार रन बनाने के मामले में इतिहास रच दिया है.

India Daily
Credit: Social Media
Suryakumar Yadav

तीसरे नंबर पर आए

    सूर्यकुमार यादव आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. और पहले भारतीय बन गए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Suryakumar Yadav

कितनी गेंदों में SKY ने पूरे किए 4 हजार रन

    सूर्यकुमार यादव 2714 गेंदों में 4 हजार रन पूरे करके कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

India Daily
Credit: Social Media
Suryakumar Yadav

लखनऊ के खिलाफ खेली शानदार पारी

    रविवार को मुंबई में लखनऊ के खिलाफ 28 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

India Daily
Credit: Social Media
chris Gyel

एक और दो पर कौन?

    आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और क्रिस नंबर वन और दो पर हैं.

India Daily
Credit: Social Media
ab de villiers IPL

2658 गेंदों में दोनो ने पूरे किए 4 हजार रन

    डिविलियर्स और गेल दोनों ने ही 2658 गेंदों में आईपीएल में 4 हजार रन पूरे किए थे.

India Daily
Credit: Social Media
Warner

नंबर 4 पर वॉर्नर

    वहीं गेंदों के मामले में नंबर चार पर डेविड वार्नर हैं. उन्होंने 2809 गेंदों पर 4 हजार रन बनाए थे.

India Daily
Credit: Social Media
Suresh Raina

नंबर पांच पर सुरेश रैना

    नंबर 5 पर सुरेश रैन हैं. उन्होंने 2881 गेंदो पर आईपीएल में 4 हजार रन बनाए थे.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories