IPL में 4 साल बाद तबाही मचाने आ रहा ये स्टार बल्लेबाज


India Daily Live
2024/08/14 13:54:36 IST

आईपीएल 2025

    आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें कई बड़े स्टार इधर-उधर होंगे.

Credit: Twitter

स्टीव स्मिथ

    आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वापसी करना चाहते हैं, वो ऑक्शन में अपना नाम देंगे.

Credit: Twitter

2021 में आखिरी बार खेले थे

    स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार साल 2021 में आईपीएल खेला था.अब एक बार फिर वो इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं.

Credit: Twitter

स्टार बैटर हैं स्मिथ

    स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर में टेस्ट और वनडे के स्टाइलिश बैटर हैं, हालांकि टी20 में स्मिथ का उतना खौफ नहीं दिखा.

Credit: Twitter

हालिया प्रदर्शन बढ़िया रहा

    हालांकि स्टीव स्मिथ ने हाल में टी20 फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. इसलिए अब वो एक बार फिर आईपीएल में लौटना चाहते हैं.

Credit: Twitter

मेजर लीग क्रिकेट में बरसाए रन

    हाल में हुए मेजर लीग क्रिकेट में चैंपियन बनी वाशिंगटन फ्रीडम के लिए स्मिथ ने 9 मैचों की 9 पारियों में 56 की औसत से 336 रन किए थे. जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 88 रन था.

Credit: Twitter

2012 में किया था डेब्यू

    स्टीव स्मिथ ने साल 2012 में पहली बार आईपीएल में डेब्यू किया. वे कई साल तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे और कप्तानी भी की.

Credit: Twitter

दिल्ली में गए फिर नहीं दिखे

    राजस्थान रॉयल्स के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, लेकिन प्रदर्शन खास नहीं रहा तो रिलाज कर दिए गए.

Credit: Twitter

बड़ी बोली लग सकती है

    स्मिथ ने कई बार ऑक्शन में नाम दिया, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला, इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें उन पर बड़ी बोली लग सकती है.

Credit: Twitter

कैसा है आईपीएल करियर

    अपने करियर में इस खिलाड़ी ने 113 मैचों हिस्सा लिया है, जिनमें 34 की औसत से 2485 रन बनाए. इनमें 1 शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter
More Stories