IPL में 4 साल बाद तबाही मचाने आ रहा ये स्टार बल्लेबाज
India Daily Live
2024/08/14 13:54:36 IST
आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 की तैयारी तेज है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें कई बड़े स्टार इधर-उधर होंगे.
Credit: Twitterस्टीव स्मिथ
आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वापसी करना चाहते हैं, वो ऑक्शन में अपना नाम देंगे.
Credit: Twitter2021 में आखिरी बार खेले थे
स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार साल 2021 में आईपीएल खेला था.अब एक बार फिर वो इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं.
Credit: Twitterस्टार बैटर हैं स्मिथ
स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर में टेस्ट और वनडे के स्टाइलिश बैटर हैं, हालांकि टी20 में स्मिथ का उतना खौफ नहीं दिखा.
Credit: Twitterहालिया प्रदर्शन बढ़िया रहा
हालांकि स्टीव स्मिथ ने हाल में टी20 फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. इसलिए अब वो एक बार फिर आईपीएल में लौटना चाहते हैं.
Credit: Twitterमेजर लीग क्रिकेट में बरसाए रन
हाल में हुए मेजर लीग क्रिकेट में चैंपियन बनी वाशिंगटन फ्रीडम के लिए स्मिथ ने 9 मैचों की 9 पारियों में 56 की औसत से 336 रन किए थे. जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 88 रन था.
Credit: Twitter2012 में किया था डेब्यू
स्टीव स्मिथ ने साल 2012 में पहली बार आईपीएल में डेब्यू किया. वे कई साल तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे और कप्तानी भी की.
Credit: Twitterदिल्ली में गए फिर नहीं दिखे
राजस्थान रॉयल्स के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, लेकिन प्रदर्शन खास नहीं रहा तो रिलाज कर दिए गए.
Credit: Twitterबड़ी बोली लग सकती है
स्मिथ ने कई बार ऑक्शन में नाम दिया, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला, इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें उन पर बड़ी बोली लग सकती है.
Credit: Twitterकैसा है आईपीएल करियर
अपने करियर में इस खिलाड़ी ने 113 मैचों हिस्सा लिया है, जिनमें 34 की औसत से 2485 रन बनाए. इनमें 1 शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं.
Credit: Twitter