
पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार
Gyanendra Sharma
2025/04/15 12:13:50 IST

ऑरेंज कैप की रेस
आईपीएल जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प होते जा रही है.
Credit: Social Media 
निकलोस पूरन
निकलोस पूरन के नाम अब 7 मैचों में 59.50 की औसत के साथ 357 रन है.
Credit: Social Media 
साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का बेहतरीन मौका है.
Credit: Social Media 
28 रनों का अंतर
सुदर्शन 329 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. उनके और पूरन के बीच अब 28 रनों का अंतर है.
Credit: Social Media 
आगे निकलेंगे सुदर्शन
साई सुदर्शन अगले मैच में पूरन से आगे निकल सकते हैं. उनका फॉर्म शानदार है.

रेस में ये खिलाड़ी
रेस में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली हैं.
Credit: social media