
ऑरेंज कैप की रेस में कोहली की लंबी छलांग, ये हैं टॉप-5 रन स्कोरर
Gyanendra Sharma
2025/04/14 12:09:31 IST

विराट कोहली की एंट्री
विराट कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री मार दी है. राजस्थान के खिलाफ कोहली ने फिफ्टी लगाई.
Credit: Social Media 
कोहली की फिफ्टी
कोहली ने फिफ्टी जड़ने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई। वह 14वें स्थान से सीथे पांचवें पर पहुंच गए हैं.
Credit: Social Media 
निकोलस पूरन
टॉप पर लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन का कब्जा है. पूरन ने 349 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media 
साई सुदर्शन
दूसरे स्थान पर साई सुदर्शन हैं. उन्होंने 6 मैच में 329 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media 
मिशेल मार्श
तीसरे स्थान पर मिशेल मार्श हैं. मार्श ने 5 मैच में 265 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media 
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर चौथे स्थान पर हैं. पंजाब के कप्तान के बल्ले से 250 रन निकले हैं.
Credit: Social Media 
विराट कोहली
पांचवें स्थान पर विराट कोहली आ गए हैं. कोहली ने 6 मैचों में 248 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media