
IPl 2025: कोहली का रन बनाना कैसे है RCB की जीत की गारंटी?
Gyanendra Sharma
2025/04/25 10:27:58 IST

विराट कोहली का फॉर्म
आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. इस बार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं.
Credit: Social Media 
सबसे ज्यादा रन
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बना लिए है.
Credit: Social Media 
70 रन की पारी
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 42 बॉल पर 70 रन की पारी खेली. वे जब-जब रन बनाते हैं टीम जीतती है.
Credit: Social Media 
विराट का बल्ला चला
पिछले 9 मैचों में जब-जब विराट का बल्ला चला है आरसीबी ने मैच जीते हैं.
Credit: Social Media 
नहीं चले तो हारी टीम
सिर्फ 3 मैच ऐसे ही जिसमें विराट कोहली ने रन नहीं बनाए हैं, उसमें टीम हार गई.
Credit: Social Media 
392 रन
विराट ने 9 मैचो में 65.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं.
Credit: Social Media