
पर्पल कैप के लिए CSK के दो गेंदबाजों के बीच टक्कर
Gyanendra Sharma
2025/04/16 13:43:14 IST

पर्पल कैप की रेस
आईपीएल में पर्पल कैप की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. चेन्नई के दो गेंदबाज के बीच इसके लिए टक्कर है.
Credit: Social Media 
नूर अहमद
पहले नंबर पर हैं नूर अहमद, जिनके नाम सात मैचों में 12 विकेट हैं.
Credit: Social Media 
खलील अहमद
दूसरे नंबर पर सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं. खलील ने सात मैचाों में 11 विकेट हैं.
Credit: Social Media 
शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर के नाम भी सात मैचों में 11 विकेट हैं. वे तीसरे स्थान पर हैं.
Credit: Social Media 
कुलदीप यादव
चौथे स्थान पर दिल्ली के कुलदीप यादव हैं. उनके नाम 5 मैच में 10 विकेट हैं.
Credit: Social Media 
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के भी 10 विकेट हैं लेकिन औसत के चलते वे पांचवे स्थान पर हैं.
Credit: Social Media