MI की करारी हार, रायडू-इरफान ने पांड्या को लताड़ा!
Bhoopendra Rai
2024/03/28 09:41:24 IST
आईपीएल 2024
इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं.
Credit: Twitterमुंबई की करारी हार
आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से करारी शिकस्त दी.
Credit: TwitterMI के गेंदबाजों की जमकर धुनाई
इस मुकाबले में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने MI के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 277 रन कूट डाले.
Credit: Twitterदिग्गजों के निशाने पर पांड्या
हार के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए.
Credit: Twitterअंबाती रायडू
कई सालों तक मुंबई के लिए खेलने वाले रायडू ने कप्तान हार्दिक पांड्या की प्लानिंग पर सवाल खड़े किए.
Credit: Twitterहार्दिक ने प्लानिंग नहीं की
रायूड ने कमेंट्री के दौरान ऑन एयर कहा 'मैंने अपने करियर में MI को इतनी खराब गेंदबाजी करते नहीं देखा, ऐसा लगता है कि हार्दिक ने कोई योजना नहीं बनाई है.'
Credit: Twitterइरफान पठान
हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने पंड्या को ‘साधारण कप्तान’ करार दिया और बुमराह को जल्दी गेंदबाजी नहीं कराने पर सवाल किया.
Credit: Twitterबुमराह को दूर रखना समझ से परे
इरफान ने कहा 'हार्दिक की कप्तानी सामान्य रही है, जब विस्फोटक बल्लेबाजी चल रही थी तो बुमराह को बहुत देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था.'
Credit: Twitterहार्दिक गेंद-बल्ले दोनों से फ्लाप
मुकाबले में हार्दिक ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. बल्ले से 20 बॉल में सिर्फ 24 रन दिए. मुंबई को इस सीजन लगातार दूसरी हार मिली.
Credit: Twitter