MI की करारी हार, रायडू-इरफान ने पांड्या को लताड़ा!


Bhoopendra Rai
2024/03/28 09:41:24 IST

आईपीएल 2024

    इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं.

Credit: Twitter

मुंबई की करारी हार

    आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से करारी शिकस्त दी.

Credit: Twitter

MI के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

    इस मुकाबले में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने MI के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 277 रन कूट डाले.

Credit: Twitter

दिग्गजों के निशाने पर पांड्या

    हार के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए.

Credit: Twitter

अंबाती रायडू

    कई सालों तक मुंबई के लिए खेलने वाले रायडू ने कप्तान हार्दिक पांड्या की प्लानिंग पर सवाल खड़े किए.

Credit: Twitter

हार्दिक ने प्लानिंग नहीं की

    रायूड ने कमेंट्री के दौरान ऑन एयर कहा 'मैंने अपने करियर में MI को इतनी खराब गेंदबाजी करते नहीं देखा, ऐसा लगता है कि हार्दिक ने कोई योजना नहीं बनाई है.'

Credit: Twitter

इरफान पठान

    हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने पंड्या को ‘साधारण कप्तान’ करार दिया और बुमराह को जल्दी गेंदबाजी नहीं कराने पर सवाल किया.

Credit: Twitter

बुमराह को दूर रखना समझ से परे

    इरफान ने कहा 'हार्दिक की कप्तानी सामान्य रही है, जब विस्फोटक बल्लेबाजी चल रही थी तो बुमराह को बहुत देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था.'

Credit: Twitter

हार्दिक गेंद-बल्ले दोनों से फ्लाप

    मुकाबले में हार्दिक ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. बल्ले से 20 बॉल में सिर्फ 24 रन दिए. मुंबई को इस सीजन लगातार दूसरी हार मिली.

Credit: Twitter
More Stories