IPL 2024: Kohli के न्यू हेयरकट ने जीता फैंस का दिल, देखें 8 स्पेशल फोटो
India Daily Live
2024/03/20 15:51:36 IST
IPL 2024
22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. इसमें अब सिर्फ 2 दिन बाकी रह गए हैं.
Credit: Twitterविराट कोहली
आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने तैयारी कर ली है. विराट कोहली भी RCB से जुड़ गए हैं.
Credit: Twitterनया हेयर कट
आईपीएल के 17वें सीजन से पहले विराट कोहली ने नया हेयर कट कराया है.
Credit: Twitterफैंस लुटा रहे प्यार
विराट के नए लुक को देख फैंस दीवाने हो गए हैं और उनकी फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Twitterआलिम हाकिम ने दिया लुक
मशहूर हेयर स्टाइलिस आलिम हाकिम ने विराट कोहली के नए लुक की फोटो शेयर की हैं.
Credit: Twitterकैंप से जुड़े कोहली
विराट कोहली आरसीबी कैंप का हिस्सा हैं और प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रहे हैं.
Credit: Twitterबतौर बैटर खेलेंगे
आरसीबी के लिए फॉफ डु प्लेसिस कप्तान हैं. विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाने वाले बैटर हैं.
Credit: Twitter