IPL 2024: बुमराह से छिना Purple Cap का ताज, कौन बना नया सरताज?
India Daily Live
2024/05/18 14:43:55 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में अब तक 64 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों ने कमाल किया है.
Credit: Twitterपर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 बॉलर
देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन से गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके
Credit: Twitter1. हर्षल पटेल (PBKS)
पंजाब किंग्स के लिए 13 मैचों में 22 विकेट लिए.
Credit: Twitter2. जसप्रीत बुमराह (MI)
मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैचों में 20 शिकार किए.
Credit: Twitter3. वरुण चक्रवर्ती (KKR)
कोलकाता टीम के लिए 12 मैचों में 18 शिकार किए.
Credit: Twitter4. युजवेंद्र चहल (RR)
इस लेग स्पिनर ने 13 मैचों में 17 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter5. खलील अहमद (DC)
बाएं हाथ के इस बॉलर ने दिल्ली के लिए 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए.
Credit: Twitter