IPL 2024: KKR का खतरनाक बल्लेबाज पूरे सीजन से बाहर
India Daily Live
2024/03/12 07:29:21 IST
IPL 2024
22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होगा. इसमें अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं.
Credit: TwitterKKR
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को लीग से पहले एक बड़ा झटका लगा है.
Credit: Twitterजेसन रॉय
इंग्लैंड के तूफानी ओपनर जेसन रॉय ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है.
Credit: Twitterफिल साल्ट
जेसन रॉय की जगह शाहरूख खान की KKR ने फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है.
Credit: Twitterबतौर रिप्लेसमेंट आए थे
जेसन रॉय पिछले सीजन श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट बने थे, इस बार निजी कारणों के चलते वो नहीं खेल पाएंगे.
Credit: Twitterदिल्ली के लिए खेला
जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट को एंट्री मिली है, जिन्होंने पिछला सीजन दिल्ली के लिए खेला था.
Credit: Twitterअनसोल्ड रहे थे
फिल साल्ट ऑक्शन में इस बार अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत ने पलटी मारी है.
Credit: Twitter1.5 करोड़ में जोड़ा
केकेआर ने फिल साल्ट को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitterशानदार फॉर्म में साल्ट
फिल साल्ट ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में साल्ट ने दो शतक लगाए थे.
Credit: Twitter