IPL 2024: Orange Cap की रेस हुई रोचक, टॉप 5 बल्लेबाज कौन?
India Daily Live
2024/05/13 09:11:30 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में अब तक 62 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 बल्लेबाजों ने कमाल किया है.
Credit: Twitterऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के ओपनर विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 634 रन बनाए हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन से बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बल्ले से सबसे ज्यादा रन जोड़े.
Credit: Twitter1. विराट कोहली (RCB)
आरसीबी के इस स्टार बैटर ने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक निकला.
Credit: Twitter2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)
चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज ने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 108* रहा.
Credit: Twitter3. ट्रेविस हेड (SRH)
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस सीजन 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 102 रन रहा.
Credit: Twitter4. साई सुदर्शन (GT)
बाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 12 मैचों में 527 रन जोड़े हैं. उनका हाई स्कोर 103 रन रहा.
Credit: Twitter5. संजू सैमसन (RR)
राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने 12 मैचों में 486 रन जोड़े हैं. उनका हाई स्कोर 86 रन रहा.
Credit: Twitter