MI के पास हैं 4 विदेशी स्पीडमास्टर, बुमराह के साथ बरपाएंगे रफ्तार का कहर
Bhoopendra Rai
2024/03/20 15:01:00 IST
MI का बॉलिंग अटैक मजबूत
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का बॉलिंग अटैक मजबूत नजर आ रहा है, जिसमें 4 विदेशी स्पीडमास्टर हैं, इन गेंदबाजों ने हाल में बढ़िया प्रदर्शन किया है.
Credit: Twitter1. जेराल्ड कोएत्ज़ी (साउथ अफ्रीका)
वनडे विश्व कप 2023 के 8 मैचों में 20 विकेट लिए थे. मुंबई ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा है. उन्हें लिटिल डेल स्टेन कहा जाता है.
Credit: Twitter5 करोड़ में खरीदा
149 KPH की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला यह गेंदबाज टी20 के 42 मैचों में 60 विकेट ले चुका है.
Credit: Twitter2. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)
23 साल का यह युवा बॉलर अपनी रफ्तार के लिए पहचान रखता है. बाएं हाथ से तेज गेंदबाज करने वाले मदुशंका को एमआई ने उन्हें 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Credit: Twitterविश्व कप में दिखाया था जलवा
वनडे विश्व कप 2023 के 8 मैचों में इस बॉलर ने 21 विकेट चटकाए थे. वे पहली बॉल से सटीक गेंदबाजी करते हैं. डेथ ओवर करने में भी माहिर हैं.
Credit: Twitter3. नुवान तुषारा (श्रीलंका)
नुवान तुषारा श्रीलंकाई महान गेंदबाज लासिथ मलिंग की तरह गेंदबाजी करते हैं. एमआई ने उन्हें 4.8 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitterहैट्रिक ले चुके हैं
नुवान ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में हैट्रिक ली थी. वे 87 टी20 मैचों में 120 शिकार कर चुके हैं.
Credit: Twitter4. ल्यूक वुड (इंग्लैंड)
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरेनडॉर्फ का रिप्लेसमेंट बनाया है. उन्हें 50 लाख में टीम ने अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitterटी20 में ले चुके हैं 147 विकेट
ल्यूक वुड के पास अच्छी खासी गति है. वो 140 टी20 मैचों में 147 शिकार कर चुके हैं. दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं. बल्ले से भी हिटिंग करने की क्षमता है.
Credit: Twitter