IPL 2024: 56 मैचों के बाद किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट?
India Daily Live
2024/05/08 14:26:39 IST
IPL 2024
आईपीएल के इस सीजन अब तक 56 मैच पूरे हो गए हैं. इस दौरान कई गेंदबाजों ने कमाल किया.
Credit: Twitter1. जसप्रीत बुमराह (MI)
मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter2. हर्षल पटेल (PBKS)
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल ने 11 मैचों में 17 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter3. वरुण चक्रवर्ती (KKR)
केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए.
Credit: Twitter 4. टी नटराजन (SRH)
यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर इस बॉलर ने 9 मैचों में 15 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter5. अर्शदीप सिंह (PBKS)
इस तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में 39.2 ओवर डाले और 15 विकेट निकाले.
Credit: Twitter6. मुकेश कुमार (DC)
दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदाबज ने 8 मैचों में 15 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter7. सुनील नरेन (KKR)
इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 14 शिकार किए, उन्होंने 44. ओवर डाले और 264 रन दिए.
Credit: Twitter