IPL 2024: कौन बनेगा पर्पल कैप का विनर? इन 3 प्लेयर्स के बीच है टफ फाइट


India Daily Live
2024/05/07 10:17:48 IST

टॉप 7 गेंदबाजों की लिस्ट

    हम आपके लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.

Credit: Twitter

1. जसप्रीत बुमराह (MI)

    मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 शिकार किए हैं.

Credit: Twitter

2. हर्षल पटेल (PBKS)

    पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल ने 11 मैचों में 17 शिकार किए हैं.

Credit: Twitter

3. वरुण चक्रवर्ती (KKR)

    केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए.

Credit: Twitter

4. टी नटराजन (SRH)

    यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर इस बॉलर ने 9 मैचों में 15 शिकार किए हैं.

Credit: Twitter

5. अर्शदीप सिंह (PBKS)

    इस तेज गेंदबाज ने 11 मैचों में 39.2 ओवर डाले और 15 विकेट निकाले.

Credit: Twitter

6. सुनील नरेन (KKR)

    इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 14 शिकार किए, उन्होंने 44. ओवर डाले और 264 रन दिए.

Credit: Twitter

7. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)

    9 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. कुल 34.2 ओवर डाले और 206 रन दिए.

Credit: Twitter
More Stories