IPL 2024: Purple Cap की रेस में यॉर्कर स्पेशलिस्ट की एंट्री, टॉप 7 गेंदबाज
India Daily Live
2024/04/26 14:30:50 IST
IPL 2024
भारत में इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच चल रहा है.
Credit: Twitter41 मैच पूरे
इस सीजन अब तक 41 मैच हुए हैं, जिसके बाद पर्पल कैप की रेस में यॉर्कर स्पेशलिस्ट की एंट्री हुई है.
Credit: Twitterटॉप 7 गेंदबाज
हम आपके लिए पर्पल की अपडेटेड लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें टॉप 7 गेंदबाज हैं.
Credit: Twitter1. जसप्रीत बुमराह (MI)
8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.
Credit: Twitter 2. युजवेंद्र चहल (RR)
8 मैचों में 13 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter3. हर्षल पटेल (PBKS)
8 मैचों में 13 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter4. कुलदीप यादव (DC)
कुलदीप ने 6 मैचों में 12 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter5. टी नटराजन (SRH)
6 मैचों में 12 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter6. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)
7 मैचों में 12 विकेट झटके.
Credit: Twitter7. गेराल्ड कोएत्जी (MI)
8 मैचों में 12 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter