IPL 2024: बस 2 विकेट और...पर्पल कैप का किंग बनेगा ये भारतीय गेंदबाज


India Daily Live
2024/04/10 11:44:17 IST

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 23 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों का जलवा दिखा है.

Credit: Twitter

पर्पल कैप

    हम आपके लिए पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.

Credit: Twitter

1. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)

    चेन्नई के इस बॉलर ने 4 मैचों में कुल 9 शिकार किए हैं. उनकी गेंदबाजी औसत 14.22 है.

Credit: Twitter

2. युजवेंद्र चहल (RR)

    4 मैचों में 11.12 की औसत से 8 शिकार किए हैं. उन्होंने 14 ओवर डाले और 89 रन दिए. 11 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

Credit: Twitter

3. अर्शदीप सिंह (PBKS)

    5 मैचों में यह तेज गेंदबाज 8 शिकार कर चुका है. 2 विकेट लेते ही वो पर्पल कैप के किंग बन जाएंगे.

Credit: Twitter

4. खलील अहमद (DC)

    5 मैचों में 20 ओवर डाले और 7 शिकार किए हैं. दिल्ली का ये गेंदबाज इस सीजन 20.00 की औसत से विकेट ले रहा है.

Credit: Twitter

5. कगिसो रबाडा (PBKS)

    तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 मैचों में 7 विकेट निकाले हैं. उनका औसत 24.71 का है.

Credit: Twitter
More Stories