IPL 2024: टॉप 5 सिक्स हिटर, 3 विदेशी दिग्गज काट रहे भौकाल


India Daily Live
2024/04/20 09:35:04 IST

IPL 2024

    इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है.

Credit: Twitter

टॉप सिक्स हिटर

    इस सीजन छक्कों की बारिश हो रही है, देखिए टॉप 5 सिक्स हिटर कौन-कौन हैं.

Credit: Twitter

1. हेनरिक क्लासेन (LSG)

    6 मैचों में 24 छक्के लगाए हैं. 6 पारियों में 253 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

2. रियान पराग (RR)

    7 मैचों में 20 छक्के लगा चुके हैं. 7 पारियों में 318 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

3. सुनील नरेन (KKR)

    6 मैचो में 20 छक्के लगा चुके हैं. 6 पारियों में 276 रन भी किए हैं.

Credit: Twitter

4. निकोलस पूरन (LSG)

    7 मैचों में इस दिग्गज ने 20 सिक्स जमाए हैं. वे 246 रन बनाच चुके हैं.

Credit: Twitter

5. रोहित शर्मा (MI)

    हिटमैन रोहित शर्मा 7 मैचों में 20 सिक्स जमाकर 297 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter
More Stories