IPL 2024 के 8 तूफानी बल्लेबाज, जिन्होंने ठोके सबसे ज्यादा छक्के
India Daily Live
2024/05/27 13:55:14 IST
टॉप 8 सिक्स हिटर
हम आपके लिए इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 8 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं.
Credit: Twitter1. अभिषेक शर्मा
हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में 484 रन बनाए और 42 छक्के लगाए.
Credit: Twitter2. विराट कोहली
आरसीबी के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 741 रन बनाए और 38 छक्के लगाए.
Credit: Twitter 3. हेनरिक क्लासेन
इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में 479 रन बनाए और 38 छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitter4. निकोलस पूरन
लखनऊ टीम के लिए 14 मैचों में 499 रन बनाए हैं, इस दौरान 36 छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitter5. रियान पराग
राजस्थान के लिए 15 मैचों की 14 पारियों में 573 रन बनाए हैं, जिनमें 33 सिक्स शामिल हैं.
Credit: Twitter6. सुनील नरेन
केकेआर के लिए इस सीजन 14 मैचों में 488 रन बनाए और 33 छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitter7. रजत पाटीदार
इस सीजन आरसीबी के लिए 13 पारियों में 395 रन बनाए और 33 सिक्स जमाए.
Credit: Twitter8. ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 15 मैचों में 567 रन बनाए और 32 छक्के लगाए.
Credit: Twitter