IPL 2024: इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज, नंबर 1 पर कौन?


India Daily Live
2024/05/15 10:28:08 IST

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 64 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 ऐसे बटैर हैं, जिन्होंने खूब छक्के लगाए.

Credit: Twitter

टॉप सिक्स हिटर

    टॉप सिक्स हिटर की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा बने हुए हैं, जो अब तक 35 सिक्स लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

टॉप 5 बैटर

    हम आपके लिए इस सीजन के टॉप 5 सिक्स हिटर की पूरी लिस्ट लाए हैं, जिसमें SRH के 2 बैटर हैं.

Credit: Twitter

1. अभिषेक शर्मा (SRH)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 401 रन बनाए, इस दौरान उनके बैट से 35 छक्के निकले.

Credit: Twitter

2. विराट कोहली (RCB)

    विराट कोहली ने 13 मैचों में 661 रन बनाए, इस दौरान 33 छक्के भी लगाए हैं.

Credit: Twitter

3. सुनील नरेन (KKR)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 461 रन कूटे, इस दौरान 32 छक्के भी लगाए.

Credit: Twitter

4. ट्रेविस हेड (SRH)

    बाएं हाथ के इस ओपनर ने 11 मैचों में 533 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के निकले.

Credit: Twitter

5. रियान पराग (RR)

    दाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 12 मैचों में 483 रन बनाए और 31 छक्के लगाए.

Credit: Twitter
More Stories