IPL 2024: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा, टॉप 5 में GT के 2 खिलाड़ियों की एंट्री


India Daily Live
2024/04/09 13:13:26 IST

ऑरेंज कैप

    IPL 2024 में 22 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट का जलवा दिख रहा है.

Credit: Twitter

विराट नंबर वन

    इस सीजन अभी तक विराट ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 316 रन बनाए हैं. देखिए रेस में कौन-कौन शामिल है.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    5 मैचों में 146.30 स्ट्राइक रेट से 316 रन बना चुके हैं. उनके एवरेज 105.33 का है.

Credit: Twitter

2. साईं सुदर्शन (GT)

    5 मैचों में 38.20 की औसत और 129.05 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

3. रियान पराग (RR)

    4 मैचों में 156.12 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बना चुके हैं. हाई स्कोर 84* है.

Credit: Twitter

4. शुभमन गिल (GT)

    5 मैचों में 45.75 की औसत से 183 रन बना चुके हैं. उन्होंने 147.58के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है.

Credit: Twitter

5. संजू सैमसन

    4 मैचों में 150.85 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बना चुके हैं. उनका औसत 59.33 है.

Credit: Twitter
More Stories