IPL 2024: Travis Head के धमाके से बदल गई ऑरेंज कैप की लिस्ट, देखें टॉप 5 बैटर


India Daily Live
2024/04/21 08:58:46 IST

IPL 2024

    इन दिनों आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है, जिसमें अब तक 35 मैच हो चुके हैं.

Credit: Twitter

ऑरेंज कैप

    35 मैचों के बाद भी ऑरेंज कैप की जंग रोचक हो गई है. फिहाल इस पर विराट कोहली का कब्जा है.

Credit: Twitter

ट्रेविस हेड की एंट्री

    35वें मैच में 32 गेंदों पर 89 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली (RCB)

    आरसीबी के लिए 7 मैचों की 7 पारियों में वो 361 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

2. ट्रेविस हेड (SRH)

    SRH के लिए 6 मैचों में 54.00 की औसत से 324 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

3. रियान पराग (RR)

    7 मैचों में वो 63.60 की औसत से 318 रन बना चुके हैं.

Credit: Twitter

4. रोहित शर्मा (MI)

    रोहित शर्मा ने 7 मैचों की 7 पारियों में 297 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

5. केएल राहुल (LSG)

    LSG के कप्तान ने 7 मैचों में 40.86 की औसत से 286 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories