IPL 2024: 23 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन कूटने वाले 5 बल्लेबाज
India Daily Live
2024/04/10 11:28:44 IST
ऑरेंज कैप
IPL 2024 में 23 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट का जलवा दिख रहा है.
Credit: Twitterविराट नंबर वन
इस सीजन अभी तक विराट ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 316 रन बनाए हैं. देखिए रेस में कौन-कौन शामिल है.
Credit: Twitter1. विराट कोहली (RCB)
इस दिग्गज बैटर ने 5 मैचों में 146.30 स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं. वे एक शतक भी लगा चुके हैं.
Credit: Twitter2. साईं सुदर्शन (GT)
5 मैचों में इस युवा बैटर ने 129 के स्ट्राइक रेट और 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter3. हेनिरक क्लासेन (SRH)
5 मैचों में 193.75 के स्ट्राइक रेट और 62.00 की औसत से 186 रन बनाए हैं. वे 17 छ्क्के भी लगा चुके हैं.
Credit: Twitter4. रियान पराग (RR)
4 मैचों में 158 के स्ट्राइक रेट और 92.50 की औसत से 185 रन बनाए हैं. वे 12 छक्के लगा चुके हैं.
Credit: Twitter5. शुभमन गिल (GT)
गुजरात के कप्तान ने 5 मैचों में 45.75 की औसत और 147.58 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter