IPL 2024 में सबसे लंबे 5 छक्के किन बल्लेबाजों ने लगाए? जान लीजिए
India Daily Live
2024/05/24 12:39:50 IST
IPL 2024
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन में 72 मैच पूरे हो गए हैं. इस दौरान 1200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं.
Credit: Twitterसबसे लंबे छक्के
हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन सबसे लंबे छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitter2 विदेशी शामिल
सबसे लंबे छक्के जमाने की लिस्ट में 2 विदेशी जबकि तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.
Credit: Twitter1. महेंद्र सिंह धोनी (CSK)
MS Dhoni ने इस सीजन के 68वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 110 मीटर का छक्का लगाया था.
Credit: Twitter2. दिनेश कार्तिक (RCB)
दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ 30वें मैच में 108 मीटर दूर गेंद भेजा था.
Credit: Twitter3. हेनरिक क्लासेन (SRH)
इस सीजन के 30वें मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने RCB के खिलाफ106 मीटर का छक्का लगाया था.
Credit: Twitter4. वेंकटेश अय्यर (KKR)
इस बैटर ने आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 106 मीटर का सिक्स जमाया थो.
Credit: Twitter5. निकोलस पूरन (LSG)
लखनऊ टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने RCB के खिलाफ 106 मीटर लंबा सिक्स जमाया था.
Credit: Twitter