IPL 2024: 'कभी सोचा नहीं', ड्रीम डेब्यू पर क्या बोले मयंक यादव?
India Daily Live
2024/03/31 08:41:50 IST
IPL 2024
आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से शिकस्त दी.
Credit: Twitterपंजाब की हार
लखनऊ ने 20 ओवरों में 200 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए पंजाब 178 रन बना पाई.
Credit: Twitterहीरो बने मयंक यादव
लखनऊ की जीत के हीरो डेब्यू करने वाले मयंक यादव रहे, उन्होंने रफ्तार का जलवा दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
Credit: Twitterसबसे तेज गेंद डाली
मयंक ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट निकाले. 155.6 की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर सभी को चौंकाया.
Credit: Twitterक्या बोले मयंक
प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक यादव ने कहा 'कभी नहीं सोचा था कि इतना अच्छा डेब्यू होगा. मैच से पहले नर्वस था.
Credit: Twitterगति पर कायम रहे
मयंक ने बताया कि उन्होंने अपनी गति पर कायम रहने और स्टंप्स पर निशाना साधने की कोशिश की, जिसका फायदा मिला.
Credit: Twitterस्लोअर बॉल का भी सोचा था
मयंक ने कहा शुरुआत में स्लोअर बॉल करने की सोच रहा था, लेकिन फिर अपनी रफ्तार के साथ बना रहा.
Credit: Twitterबेयरस्टो खास विकेट
मयंक ने कहा जॉनी बेयरस्टो का पहला विकेट खास था. इतनी कम्र उम्र में डेब्यू करके खुश हूं. कुछ लक्ष्य हैं, लेकिन अगर चोटें आड़े आती हैं तो मदद नहीं की जा सकती.'
Credit: Twitterनई स्पीड सनसनी
मयंक को नई स्पीड सनसनी कहा जा रहा है. उन्होंने 150 की स्पीड से गेंदबाजी की, जिसे देख सभी हैरान रह गए. दिग्गजों ने खूब तारीफ की.
Credit: Twitterदिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट
मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सोनेट क्लब में उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा. अब LSG के लिए आईपीएल में डेब्यू किया.
Credit: Twitter