IPL 2024 में पहली बार जलवा दिखाएंगे ये 6 विदेशी करोड़पति


Bhoopendra Rai
2024/03/09 08:03:11 IST

IPL 2024

    इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 6 विदेशी प्लेयर इस लीग में इस सीजन डेब्यू करेंगे.

Credit: Twitter

इन टीमों ने जोड़ा

    मुंबई इंडिंयस, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स ने इन युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

Credit: Twitter

पैसों की बारिश हुई थी

    खास बात ये है कि आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर पैसों की भी खूब बारिश हुई थी. देखिए..

Credit: Twitter

1. रचिन रवींद्र (CSK)

    न्यूजीलैंड के युवा आलराउंडर को CSK ने 1. 80 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. वनडे विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी ने 578 रन बनाए थे और सुर्खियां बटोरी थीं.

Credit: Twitter

2. स्पेंसन जॉनसन (GT)

    ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के लिए पहचान रखता है. गुजरात ने उन्हें 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

Credit: Twitter

3. नांद्रे बर्गर (RR)

    साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज RR ने लिए खेलेगा, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस बॉलर ने प्रभावित किया था.

Credit: Twitter

4. गेराल्ड कोएत्जी (MI)

    साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. यह खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2023 में अपनी छाप छोड़ चुका है.

Credit: Twitter

5. दिलशान मदुशंका (MI)

    बाएं हाथ के इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा है. मदुशंका का बेस प्राइस 50 लाख था. उनके पास सटीक लाइन लेंथ और गति है.

Credit: Twitter

6. टॉम कोहलर कैडमोर (RR)

    इंग्लैंड से आने वाला यह बैटर पावर हिटिंग के लिए पहचाना जाता है. वो ओपनिंग आकर पारी को तेज शुरुआत दिलाते हैं. लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले कैडमोर को RR के लिए आईपीएल में डेब्यू करेंगे.

Credit: Twitter
More Stories