IPL 2024 कमेंट्री पैनल का ऐलान, तान छेड़ेंगे भज्जी-पठान
India Daily Live
2024/03/16 14:53:28 IST
कमेंट्री पैनल का ऐलान
IPL 2024 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है. IPL में हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री की जाएगी.
सुनील गवास्कर से लेकर इरफान पठान का नाम
हिंदी कमेंटेटर्स में कई दिग्गज शामिल हैं. लिस्ट में सुनील गवास्कर से लेकर इरफान पठान का नाम शामिल है.
कौन-कौन से नाम
पैनल में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हरभजन सिंह और इरफान पठान को रखा गया है.
और कौन-कौन से नाम
इमरान ताहिर, अंबाती रायडू, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर जैसे नाम भी हैं.
स्टीव स्मिथ
इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और जैक कालिस इसमें शामिल हैं.
इंग्लिश कमेंटेटर्स
इनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टेन, जैक्स कैलिस, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, रवि शास्त्री, हेडन, केविन पीटरसन का नाम शामिल है.
अंग्रेजी की लिस्ट
अंग्रेजी की लिस्ट में संजय मांजरेकर, आरोन फिंच, इयान बिशप, नाइट, कैटिच, मॉरिसन, मॉरिस, बद्री, केटी, ग्रीम स्वान, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, एमबींगवा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, रमन, रोहन गावस्कर, गंगा, हॉवर्ड और जर्मनोस हैं.