IPL 2024 के 5 कंजूस गेंदबाज, जिनके सामने बैटर्स हो जाते हैं बेबस
India Daily Live
2024/04/12 14:27:16 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में एक तरफ जहां बल्लेबाज कमाल करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज जलवा दिखा रहे हैं.
Credit: Twitterकंजूस गेंदबाज
हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जो इस सीजन बहुत की कम रन खर्च कर रहे हैं.
Credit: Twitter1. क्रुणाल पांड्या (LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स के इस स्पिनर ने 4 मैचों में 5.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
Credit: Twitter2. जसप्रीत बुमराह (MI)
मुंबई इंडियंस के इस स्टार गेंदबाज ने 5 मैचों में 5.95 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
Credit: Twitter3. मयंक यादव (LSG)
लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 6.00 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
Credit: Twitter4. वैभव अरोड़ा (KKR)
केकेआर के इस बॉलर ने 2 मैचों में 6.88 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
Credit: Twitter5. रवींद्र जडेजा (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार आलराउंडर ने 5 मैचों में 7.06 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
Credit: Twitter