कौन हैं हॉकी में स्पेन को पटखनी देने वाले हिंदुस्तानी खिलाड़ी? मिलिए 'कांस्यवीरों' से
India Daily Live
2024/08/09 07:59:04 IST
पेरिस ओलंपिक-2024
इंडियन हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. ओलंपिक में इंडियन टीम का लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है.
Credit: Social Mediaइंडियन हॉकी टीम
इंडियन हॉकी टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई थी और मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है.
Credit: Social Mediaश्रीजेश पीआर
श्रीजेश पीआर इंडियन हॉकी टीम के गोलकीपर हैं. उन्होंने अपने करियर में 336 मैच खेले हैं. बता दें, गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह पेरिस ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास ले लेंगे.
Credit: Social Mediaअमित रोहिदास
अमित रोहिदास डिफेंडर के रूप में इंडियन हॉकी टीम में खेलते हैं. अमित रोहिदास का टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में अहम रोल था.
Credit: Social Mediaसुमित और संजय
सुमित और संजय इंडियन हॉकी टीम के डिफेंडरों में से एक हैं. सुमित एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम का हिस्सा थे. वहीं, संजय टीम के दूसरे ड्रैग फ्लिकर में से एक हैं.
Credit: Social Mediaशमशेर सिंह
शमशेर सिंह इंडियन हॉकी टीम में मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने 2019 मेन्स रेडी स्टेडी टोक्यो हॉकी टूर्नामेंट में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था.
Credit: Social Mediaहार्दिक सिंह
डियन हॉकी टीम में हार्दिक सिंह हॉकी टीम के मिडफील्डर हैं. हार्दिक ने 2018 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी सीनियर टीम की शुरुआत की जहां भारत ने गोल्ड मेडल जीता था.
Credit: Social Mediaमनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह इंडियन हॉकी टीम में मिडफील्डर हैं. उन्होंने 2012 ओलंपिक में भारत को रिप्रजेंट किया और 2014 में उन्हें एशिया का जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर का खीताब दिया गया.
Credit: Social Mediaअभिषेक और सुखजीत सिंह
इंडियन हॉकी टीम में अभिषेक और सुखजीत सिंह फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं. पेरिस में अभिषेक के खिलाड़ी ने टीम के आखिरी दो ग्रुप गेम्स में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक गोल किया था.
Credit: Social Mediaमनदीप सिंह
जालंधर में जन्मे मनदीप 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह मनदीप सिंह राष्ट्रीय टीम में फॉरवर्ड के रूप में खेलते हैं
Credit: Social Media