भारत के यह 4 दिग्गज जीत चुके हैं ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड


Bhoopendra Rai
2024/01/26 07:23:28 IST

ICC

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 25 जनवरी को साल 2023 के अवॉर्ड का ऐलान कर दिया.

विराट कोहली

    टीम इंडिया के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथी बार ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं.

चौथी दफा जीता अवॉर्ड

    यै चौथा मौका है, जब विराट कोहली ने ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

और किसने जीता ये अवॉर्ड

    हम आपके लिए उन भारतीय दिग्गजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने इस खिताब पर कब्जा जमाया है.

साल 2004

    राहुल द्रविड़

साल 2010

    सचिन तेंदुलकर

साल 2012

    विराट कोहली

साल 2016

    रविचंद्रन अश्विन

साल 2017

    विराट कोहली

साल 2018

    विराट कोहली

साल 2023

    विराट कोहली

More Stories