भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ पक्का! बन रहा गजब संयोग
Praveen Kumar Mishra
2025/03/07 18:54:17 IST
फाइनल मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉपी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है.
Credit: @BCCIदूसरी बार फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये दूसरा मौका होगा, जब टीम इंडिया और कीवी टीम फाइनल में आमने-सामने होने वाली हैं.
Credit: @BCCIभारत की हार
इन दोनों टीमों के बीच साल 2000 में फाइनल खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: @BCCIजीत पक्की
इस बार एक गजब का संयोग बन रहा है, जो टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित कर रहा है.
Credit: @BCCIरविवार को भारत की जीत
भारत ने मात्र एक बार रविवार के दिन फाइनलल मुकाबला जीता है.
Credit: @BCCIटीम इंडिया का कमाल
टीम इंडिया ने साल 2013 में चैपियंस ट्रॉफी में ही ये कमाल किया था और इसके अलावा भारत की टीम कभी भी रविवार को फाइनल मैच नहीं जीत सकी है.
Credit: @BCCIभारत के पास मौका
भारत एक बार फिर से 2013 वाला कारनामा दोहरा सकता है और वे चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकते हैं.
Credit: @BCCI