भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतना हुआ पक्का! बन रहा गजब संयोग


Praveen Kumar Mishra
2025/03/07 18:54:17 IST

फाइनल मुकाबला

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉपी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है.

Credit: @BCCI

दूसरी बार फाइनल

    चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये दूसरा मौका होगा, जब टीम इंडिया और कीवी टीम फाइनल में आमने-सामने होने वाली हैं.

Credit: @BCCI

भारत की हार

    इन दोनों टीमों के बीच साल 2000 में फाइनल खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

Credit: @BCCI

जीत पक्की

    इस बार एक गजब का संयोग बन रहा है, जो टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित कर रहा है.

Credit: @BCCI

रविवार को भारत की जीत

    भारत ने मात्र एक बार रविवार के दिन फाइनलल मुकाबला जीता है.

Credit: @BCCI

टीम इंडिया का कमाल

    टीम इंडिया ने साल 2013 में चैपियंस ट्रॉफी में ही ये कमाल किया था और इसके अलावा भारत की टीम कभी भी रविवार को फाइनल मैच नहीं जीत सकी है.

Credit: @BCCI

भारत के पास मौका

    भारत एक बार फिर से 2013 वाला कारनामा दोहरा सकता है और वे चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकते हैं.

Credit: @BCCI
More Stories