बल्लेबाजों को डिप्रेशन देने वाले बुमराह की 'असली खुशी' कहां है?


Antriksh Singh
2024/02/10 06:52:05 IST

बूम-बूम बुमराह

    भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में मैदान पर कहर बरपाया है.

Credit: Social Media

पाटा पिचों पर कमाल

    जसप्रीत बुमराह दो मैचों में 10.67 की औसत से 15 विकेट लेकर चल रही इंग्लैंड श्रृंखला में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Credit: Social Media

विजाग का हीरो

    विजाग की सपाट पिच पर, बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारियों में नौ विकेट लिए.

Credit: Social Media

ब्रेक पर हैं बुमराह

    अगले टेस्ट मैच के लिए एक हफ्ते से अधिक का समय होने के कारण, बुमराह ने एक छोटा ब्रेक लिया.

Credit: Social Media

पत्नी संजना गणेशन के साथ फोटो शेयर की

    मैदान से बाहर के समय में अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की.

Credit: Social Media

यहां है खुशी

    बल्लेबाजों को डिप्रेशन देने वाले बुमराह ने इस फोटो पर कैप्शन दिया- खुशी यहां हैं.

Credit: Social Media

बेटे के पिता बने हैं बुमराह

    जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी संजना ने बेटे को जन्म दिया है.

Credit: Social Media

डेल स्टेन भी हुए मुरीद

    पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी पाटा पिचों पर बुमराह की क्षमता से प्रभावित हुए.

Credit: Social Media

नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज

    बुमराह बुधवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए.

Credit: Social Media
More Stories