अंडर-19 विश्व कप का बादशाह है भारत


Suraj Tiwari
2024/02/10 16:32:38 IST

भारत vs ऑस्ट्रेलिया

    रविवार 11 फरवरी को अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

Credit: X (Twitter)

उदय सहारन

    इस बार भारतीय टीम उदय सहारन की कप्तानी में खेल रही है.

Credit: X (Twitter)

पांच बार बना विश्व विजेता

    भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया है.

Credit: X (Twitter)

ऑस्ट्रेलिया को मिली तीन बार जीत

    वहीं तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है.

Credit: X (Twitter)

पृथ्वी शॉ

    2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया था.

Credit: X (Twitter)

उन्मुक्त चंद

    उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 का विश्व कप जीता था.

Credit: X (Twitter)

मोहम्मद कैफ

    सबसे पहले साल 2000 में भारत ने अंडर-19 का खिताब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था.

Credit: X (Twitter)

यश धुल

    भारत ने पांचवी बार यश धुल की कप्तानी में साल 2022 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.

Credit: X (Twitter)

विराट कोहली

    साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी पर भारत ने ट्राफी पर कब्जा जमाया था.

Credit: X (Twitter)
More Stories