19 चौके...5 छक्के...कोहली के यार का कमाल...इंग्लैंड के खिलाफ कूट डाले 151 रन
Bhoopendra Rai
2024/01/19 12:50:14 IST
इंडिया-ए VS इंग्लैंड लायंस
इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस (इंग्लैंड ए) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है.
पहली पारी का हाल
इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 553 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 227 रन बना सकी.
रजत पाटीदार
पहली पारी में भारत के शुरुआती बल्लेबाजों ने निराश किया. ऐसे में तीसरे नंबर पर उतरे रजत पाटीदार ने 151 रनों की जरूरी पारी खेली.
अकेले लड़ी लड़ाई
एक तरफ से भारत के विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ रजत ने क्रीज पर नजरें जमाई औंर 158 गेंद पर 151 रन बनाए.
19 चौके 5 छक्के
वह अकेले ही इंग्लैंड लॉयंस के गेंदबाजों के खिलाफ लड़े और 19 चौके, 5 छक्कों की मदद से टीम को 227 रनों तक ले गए.
ये खिलाड़ी रहे फ्लॉप
पहली पारी में भारत के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने 4, साईं सुदरर्शन ने शून्य, सरफराज खान ने 4, प्रदौस पाल ने शून्य रन बनाए.
कोहली के दोस्त हैं रजत
रजत पाटीदार आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेलते हैं. वह कोहली के बढ़िया दोस्त भी हैं और RCB के लिए मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं.
इंग्लैंड के पास 388 रनों की लीड
मुकाबले में तीसरे दिन का खेल चल रहा है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 62 रन पर दो विकेट खो दिए हैं. अभी मेहमान टीम के पास 388 रनों की लीड है.
2023 में आईपीएल नहीं खेले थे
रजत पाटीदार को आईपीएल 2023 के दौरान चोट के चलते उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन इस बार वह पूरी तरह तैयार हैं.