वही स्वैग, वही रुतबा...आते ही छा गए विराट कोहली
India Daily Live
2024/08/01 12:18:01 IST
भारत बनाम श्रीलंका
2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. सभी मैच कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Credit: Twitterविराट कोहली
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
Credit: Twitterप्रैक्टिस में बहाया पसीना
वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली नेट प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं. उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.
Credit: Twitterआते ही छाए कोहली
विराट कोहली का जोश हाई दिख रहा है. वो एक दम फिट लग रहे हैं. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग शॉट दिखाए.
Credit: Twitterरनों की भूख
विराट कोहली की तैयारी देखकर लग रहा है कि वो इस सीरीज में कुछ बड़ा करने वाले हैं. उनके तेवर बता रहे हैं कोहली रनों के भूखे हैं.
Credit: Twitterगंभीर से मिले
विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ भी मुलाकात की, जिसकी फोटो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इन फोटो में दोनों मुस्कुराहट के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Credit: Twitterश्रीलंका के खिलाफ 10 शतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 63.26 की औसत से 2594 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ दस शतक हैं.
Credit: Twitterरोहित की भी वापसी
इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे. वे भी टी20 सीरीज के बीद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
Credit: Twitter