IND vs SA: दो सवाल, जो टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ की नींद उड़ाएंगे!
Antriksh Singh
2023/12/24 09:11:30 IST
सही टीम चुनना बड़ी चुनौती
भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सही टीम चुनना बड़ी चुनौती है.
राहुल को कीपिंग?
पहली चिंता केएल राहुल को विकेटकीपिंग देना है, जिससे बल्लेबाजी मजबूत हो.
शमी की जगह कौन?
दूसरी है मोहम्मद शमी के बदले मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा को चुनना.
मुकेश या प्रसिद्ध?
सेंचुरियन की पिच तेज गेंदबाजों का स्वर्ग है. मुकेश टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट में उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा.
मुकेश का रिकॉर्ड
40 प्रथम श्रेणी मैचों में 151 विकेट. लंबे स्पेल फेंक सकते हैं. ऑफ स्टंप के आसपास लाइन पर बॉलिंग करना.
'हिट-द-डेक' कृष्णा
प्रसिद्ध की गति थोड़ी अधिक है और उन्हें उछाल मिलने की उम्मीद है. लेकिन ने कंसिस्टेंट नहीं हैं.
मुकेश को एडवांटेज
ODI फॉर्म के हिसाब से देखें तो मुकेश हार सकते हैं, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में वे प्रसिद्ध की तुलना में एडवांटेज पर हैं.
केएल 'बल्लेबाज' या केएल 'कीपर'?
सुपरस्पोर्ट पार्क वही मैदान है जहां 2021 में राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार शतक जमाया था.
सोच क्या है - आक्रामक या रक्षात्मक
विकेटकीपिंग से टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिल सकता है. राहुल का विकेटकीपिंग करना यह तय करेगा कि द्रविड़ की सोच क्या है.