IND vs SA: मैदान का वो बवाल जब विराट, अश्विन और राहुल भड़क उठे, स्टम्प माइक पर आकर...
Gyanendra Sharma
2023/12/05 20:00:01 IST
अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. वहां भारत को 3 टी20 तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है.
रोहित-विराट सिर्फ टेस्ट खेलेंगे
वनडे और टी20 टीम में रोहित-विराट नहीं हैं. दोनों टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका जाएगा. पिछली बार टीम इंडिया 2022 में अफ्रीका के दौरे पर गई थी.
विवाद
टीम के कप्तान उस वक्त विराट कोहली थे. इस दौरे में काफी विवाद हुआ था. विराट कोहली कोहली की टीम इतनी भड़क गई थी कि स्टम्प माइक पर आकर सब को कोसा.
DRS
केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदानी अंपायर मारियस इरसमस ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन मेजबान टीम ने इस पर रिव्यू लिया और यहां फैसला पलट गया.
हैरान रह गए खिलाड़ी
फैसले से खिलाड़ी ही नहीं बल्कि मैदानी अंपायर इरासमस भी हैरान रह गए और अपना सिर हिलाते हुए नजर आए. उनको भी भरोसा नहीं हो रहा था कि कैसे गेंद विकेट मिस कर गई.
विराट ने कसा तंज
इसके बाद कोहली ने स्टम्प माइक पर जाकर प्रसारणकर्ता सुपर स्पोर्ट पर तंज कसे थे.
कोहली, अश्विन और राहुल ने निकाली भड़ास
मैदान पर एक-एक करके विराट कोहली, अश्विन और राहुल ने अपनी भड़ास निकाली.सबसे पहले अश्विन बोले- "जीतने के लिए अन्य तरीकों को खोजो सुपरस्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीकी प्रसारणकर्ता).
केएल राहुल
विराट के बाद केएल राहुल ने स्टंप माइक में बोला- 'पूरा देश मिलकर 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है.'
हुई आलोचना
खिलाड़ियों के इस व्यवहार के लिए काफी आलोचना हुई थी. खासकर कर के कप्तान विराट कोहली की.