IND vs SA: जीत के बाद Kohli का भांगड़ा पोज वायरल, डीन एल्गर को दिया खास गिफ्ट, देखें


Bhoopendra Rai
2024/01/05 07:04:01 IST

टीम इंडिया ने जीता केप टाउन टेस्ट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया.

इस मैदान पर पहली जीत

    केप टाउन के टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट जीत है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा कराई.

2 दिन के अंदर खत्म हुआ टेस्ट

    केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला गया सीरीज का ये दूसरा टेस्ट मैच 2 दिन भी नहीं चल पाया.

विराट कोहली

    इस जीत के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 'भांगड़ा' पोज दिया.

भांगड़ा पोज वायरल

    सीरीज के बाद ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के दौरान कोहली वह भांगड़ा डांस करने ही वाले थे लेकिन फिर पीछे हट गए.

वीडियो-फोटो वायरल

    अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भांगड़ा डांस वाले पोज में दिख रहे हैं.

मैदान पर मस्ती करते दिखते हैं विराट

    दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर मस्ती के अंदाज में नजर आते हैं. उनसे जुड़े फोटो-वीडियो अक्सर वायरल होते हैं.

डीन एल्गर को जर्सी गिफ्ट की

    केप टाउन में मिली जीत के बाद विराट ने डीन एल्गर को अपनी टेस्ट जर्सी भी दी, जो अफ्रीका के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे.

केशव महाराज को भी गिफ्ट दिया

    विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका कीम के स्टार आलराउंडर केशव महाराज को भी एक टी शर्ट गिफ्ट की है.

बढ़िया रही सीरीज

    इस सीरीज में विराट कोहली ने बढ़िया खेल दिखाया है. कोहली ने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया को संभाला और अच्छी कंडीशन में ले गए.

कुल 172 रन बनाए

    विराट ने इन सीरीज में कुल 172 रन बनाए. पहले टेस्ट की पहली पारी में 38, दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे.

केप टाउन टेस्ट में 58 रन निकले

    केप टाउन टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वह 12 रन बनाकर आउट हुए.

More Stories