IND vs SA: मैच के साथ अफ्रीकी टीम का दिल भी जीत ले गए Rohit, जानिए कैसे
Bhoopendra Rai
2024/01/05 09:12:28 IST
केप टाउन टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ऐसी पहली एशियाई टीम बनी है, जिसने केप टाउन के मैदान पर जीत दर्ज की.
रोहित ने जीता दिल
केप टाउन टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की. जीत के बाद उन्होंने फेयरवेल टेस्ट खेलने वाले अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर और उनकी टीम के सम्मान में बड़ी बात कही.
रोहित ने की अफ्रीकी टीम की तारीफ
जब भी आप साउथ अफ्रीका में आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है. हमने भारत के बाहर काफी अच्छी क्रिकेट खेली है, इस पर हमें काफी गर्व है, हम सीरीज जीतना पसंद करेंगे.'
अफ्रीका एक महान टीम
'दक्षिण अफ्रीका एक महान टीम है, वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं, वे एक अच्छी टीम हैं। हम इस प्रदर्शन से काफी गर्व महसूस कर सकते हैं'
डीन एल्गर बहुत साहसी प्लयेर
रोहित शर्मा ने फेयरवेल टेस्ट खेलने वाले डीन एल्गर को लेकर कहा ' डीन दक्षिण अफ्रीका के लिए इतना महत्वपूर्ण खिलाड़ी, बहुत साहसी, हम इसकी सराहना करते हैं.
मैं एल्गर को शुभकामनाएं देता हूं
रोहित ने आगे कहा 'मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. शानदार करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए एल्गर-बुमराह
डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह को भारत बनाम साउथ अफ्रीका 2023-24 टेस्ट सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.
करियर का आखिरी टेस्ट खेले एल्गर
डीन एल्गर का ये आखिरी टेस्ट मैच था. बतौर कप्तान उन्हें आखिरी मैच में हार मिली. इस सीरीज में उन्होंने कुल 201 रन बनाए.