IND vs SA: जीत के वो 5 हीरो, जिनके दम पर Team India ने केप टाउन में रच दिया इतिहास


Bhoopendra Rai
2024/01/05 10:00:06 IST

केप टाउन टेस्ट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

    रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ऐसी पहली एशियाई टीम बनी है, जिसने केप टाउन के मैदान पर जीत दर्ज की.

जीत के 5 हीरो

    केप टाउन टेस्ट में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है. हम 5 उन प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जो दूसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे...

1. जसप्रीत बुमराह

    बुमराह ने घातक गेंदबाजी के समां बांध दिया. उन्होंने पहली पारी में 8 ओवर डाले और 25 रन देकर 2 विकेट निकाले. दूसी पारी में 13.5 ओवरों में 61 रन दिए और 6 शिकार किए.

2. मोहम्मद सिराज

    मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में कहर बरपाया और 9 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 6 शिकार किए. दूसरी पारी में 9 ओवरों में 31 रन देकर 1 विकेट निकाला.

3. मुकेश कुमार

    डेब्यू टेस्ट में मुकेश कुमार ने कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट चटकाए. मुकेश ने कप्तान डीन एल्गर को शिकार बनाया था.

4. विराट कोहली

    विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 46 रनों की पारी खेली. उनके पारी के दम पर ही पहली पारी मे्ं टीम इंडिया ने 98 रनों की लीड ली थी.

5. रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा ने बढ़िया कप्तानी की. उन्होंने पहली पारी में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए और दूसरी पारी में 12 रनों पर नाबाद रहे.

सीरीज 1-1 से ड्रा

    केप टाउन में मिली जीत के दम पर टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से ड्रा कराई. पहला टेस्ट सेंचुरियन में हुआ था, जिसमें भारत पारी और 32 रनों से हार गया था.

मैच का हाल

    दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 176 रन बना सकी थी और भारत को उसने 79 रन का टारगेट दिया था.

2 दिन में खत्म हुआ मैच

    पहली पारी में 98 रनों की लीड लेने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 79 रनों का टारगेट 12वें ओवर में हासिल किया. यह मैच 2 दिन के अंदर खत्म हो गया.

More Stories