IND vs SA: सूर्या ने तोड़ डाला कोहली का ये 'विराट' रिकॉर्ड, अब निशाने हैं पर 'हिटमैन'


Bhoopendra Rai
2023/12/15 08:02:15 IST

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

    भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 106 रनों के बड़े अंतर से जीता और सीरीज में 1-1 से बराबरी की.

सूर्या ने ठोकी सेंचुरी

    इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इन छक्कों के दम पर उन्होंने कमाल किया है.

सूर्या ने विराट को पछाड़ा

    सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है.

182 - रोहित शर्मा (140 पारी)

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. वह 140 पारियों में 182 सिक्स मार चुके हैं.

दूसरे नंबर पर सूर्या

    टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में अब दूसरा दूसरे नबर पर आ गए हैं. उनके 57 पारियों में 123 सिक्स हो चुके हैं.

विराट कोहली

    सूर्यकुमार यादव ने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़ा है, जिन्होंने 117 छक्कों तक पहुंचने के लिए 107 पारियां ली थीं.

निशाने पर हिटमैन का रिकॉर्ड

    विराट की अपेछा सूर्या ने सिर्फ 57 पारियों में ही 123 छक्के ठोक दिए हैं. अब सूर्या के निशाने पर रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड है.

चौथे नंबर पर राहुल

    सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में 99 सिक्स लगाए हैं.

5वें नंबर पर युवराज सिंह

    5वें नंबर पर युवराज सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 51 पारियों में 74 सिक्स लगाए हैं. युवराज अब संन्यास ले चुके हैं.

More Stories