'टेस्ट को जिंदा रखना किसी एक की जिम्मेदारी नहीं', Rohit Sharma ने क्यों दिया ये बयान


Bhoopendra Rai
2024/01/03 07:41:14 IST

दूसरा टेस्ट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाना है.

रोहित शर्मा

    इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और कई जरूरी सवालों के जवाब दिए हैं.

टेस्ट को जिंदा रखना सभी की जिम्मेदारी

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखना सिर्फ एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है.

और क्या बोले रोहित

    रोहित ने कहा “ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए, आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ी चुनौती है और आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उस प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहेंगे.'

टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

    रोहित ने आगे कहा 'मुझे नहीं पता कि अंदरूनी बातचीत क्या है, या क्रिकेट साउथ अफ्रीका में आंतरिक चर्चा क्या है.

टेस्ट फॉर्मेट पर विचार किया जाना चाहिए

    लेकिन मेरे दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि टेस्ट को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उस पर बहुत अधिक विचार किया जाना चाहिए.'

सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी

    टेस्ट को बढ़ावा देने के सवाल पर रोहित ने कहा यह सिर्फ एक या दो देशों की जिम्मेदारी नहीं है, यह उन सभी की जिम्मेदारी है, जो देश खेल रहे हैं.

क्या है मामला

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस स्क्वॉड की घोषणा की है, उसमें अधिकतर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.

स्टीव वॉ ने नाराजगी जाहिर की थी

    साउथ अफ्रीका के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ ने नाराजगी जाहिर करते हुए टेस्ट को प्राथमिकता देने की बात कही थी.

स्टीव वॉ ने फैसले को गलत बताया था

    स्टीव वॉ ने तर्क दिया था कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के साथ सामने साउथ अफ्रीका ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है, यह फैसला सही नहीं है.

क्या था स्टीव वॉ का तर्क

    स्टीव वॉ ने यहां तक कहा था कि अगर मैं न्यूजीलैंड की ओर से होता तो मैं यह सीरीज तक नहीं खेलता. जब कोई न्यूजीलैंड के प्रति इतना कम सम्मान रखता है तो उन्हें यह सीरीज खेलना ही नहीं चाहिए.'

ICC से हस्तक्षेप करने की मांग

    स्टीव वॉ ने चिंता जाहिर की थी 'अगर आईसीसी और अन्य कोई जल्द से जल्द हस्तक्षेप नहीं करता है तो टेस्ट क्रिकेट आगे टेस्ट क्रिकेट नहीं रह जाएगा.

7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह

    दरअसल, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है, यहां तक की कप्तानी भी एक अनकैप्ड संभालेगा.

More Stories